लापरवाही मामले में सीडीपीओ से जवाब तलब
खोदावंदपुर सीडीपीओ डॉ. दर्शना कुमारी से कार्य में लापरवाही के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा गया है। आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की अनुपस्थिति की जानकारी समय पर अपलोड नहीं करने पर उप सचिव ने 15 दिनों में...
खोदावंदपुर, निज संवाददाता। कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में खोदावंदपुर सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सीडीपीओ की लापरवाही से सम्बंधित आईसीडीएस के निदेशक से प्राप्त आरोप पत्र का जवाब नहीं दिए जाने से नाराज समाज कल्याण विभाग के उप सचिव ने खोदावंदपुर सीडीपीओ डॉ. दर्शना कुमारी को 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है। खोदावंदपुर की सीडीपीओ एवं छौड़ाही की प्रभारी सीडीपीओ के रूप में कार्य करते हुए आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं की अनुपस्थिति विवरणी प्रत्येक महीने की निर्धारित 10 तारीख तक अपलोड नहीं करने का आरोप लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।