Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCivic Dialogue Meeting Held at SBS College in Begusarai to Discuss 100 Years of Communist Movement

16 फरवरी को नागरिक परिचर्चा को संबोधित करेंगे दीपांकर भट्टाचार्य

फोटो नं.15, शहर के एसबीएसएस कॉलेज में नागरिक संवाद कार्यक्रम में मौजूद चन्द्रदेव वर्मा, प्रमोद कुमार व अन्य। की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता समिति के संयोजक प्रो. लाल बहादुर सिंह ने की। बैठक की शुरुआत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 2 Feb 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
16 फरवरी को नागरिक परिचर्चा को संबोधित करेंगे दीपांकर भट्टाचार्य

बेगूसराय,हिन्दुस्तान,प्रतिनिधि। शहर के एसबीएसएस कॉलेज में नागरिक संवाद समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता समिति के संयोजक प्रो. लाल बहादुर सिंह ने की। बैठक की शुरुआत समाजवादी नेता बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। बैठक में आगामी 16 फरवरी को कम्युनिस्ट आंदोलन के 100 साल उपलब्धियां, सीख और चुनौतियां विषय पर नागरिक परिचर्चा पनहास गार्डेन में आयोजित की जाएगी जिसमें सीपीआई (एमएल) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वरिष्ठ पत्रकार अनीश अंकुर सहित कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी। इस अवसर पर एक स्मारिका प्रकाशित की जाएगी। इसके संपादन की जिम्मेदारी प्रवीण प्रियदर्शी, संजीव फिरोज, संजय एकांकी और पुष्कर प्रसाद सिंह को सौंपी गई है। आयोजन को सफल बनाने के लिए कोष संग्रह समिति, सांस्कृतिक समिति, प्रचार समिति और मीडिया प्रभारी टीम का गठन किया गया। बैठक में नागरिक संवाद समिति का विस्तार करते हुए इसमें मार्क्सवादी चिंतक डॉ.भगवान प्रसाद सिन्हा, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद कुमार, दिनकर सेवा दल के संस्थापक मंजेश कुमार, बाल कला जत्था के सुजीत कुमार, भ्रष्टाचार मुक्त संघर्ष समिति के संरक्षक संतोष ईश्वर, अतिदलित एक्शन फोरम के अमित आनंद को शामिल किया गया। बैठक में वरिष्ठ रंगकर्मी कुंवर कन्हैया, देवेंद्र कुंवर, चंद्रदेव वर्मा, कैलाश महतो, विशाल कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें