Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायCISF DIG Madan Kishore Singh Inspects Barouni NTPC and Inaugurates Library

डीआईजी ने एनटीपीसी बरौनी में लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

डीआईजी ने एनटीपीसी बरौनी में लाइब्रेरी का किया उद्घाटन... डीआईजी मदन किशोर सिंह सोमवार को बरौनी एनटीपीसी का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान वे सीआईए

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 4 Nov 2024 07:38 PM
share Share

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। पटना ईस्ट जोन सीआईएसएफ के डीआईजी मदन किशोर सिंह सोमवार को बरौनी एनटीपीसी का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान वे सीआईएसएफ के द्वारा की जा रही एनटीपीसी बरौनी प्रतिष्ठान की सुरक्षा से संबंधित बातों पर भी चर्चा की। डीआईजी श्री सिंह ने सीआईएसएफ बैरक परिसर में लाइब्रेरी का उद्घाटन व पौध रोपण भी किया। इस दौरान सीआईएसएफ बरौनी एनटीपीसी के डिप्टी कमांडेंट भास्कर दास समेत सीआईएसएफ के कई वरीय अधिकारी व जवान मुस्तैद थे। लाइब्रेरी उद्घाटन के दौरान डीआईजी ने बरौनी एनटीपीसी को बेहतर बता सीआईएसएफ जवानों का भी हौसला बढ़ाया। राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया धाम के रीवर फ्रंट पर कुंभ सेवा समिति के बैनर तले वाराणसी के आचार्यों के द्वारा की जाने वाली गंगा महाआरती में रविवार की शाम पटना जोन के सीआईएसएफ के डीआईजी एमके सिंह शामिल हुए। कुंभ सेवा समिति के संयोजक विश्व रमण सिंह उर्फ संजय सिंह व विश्व रंजन सिंह उर्फ राजू सिंह ने डीआईजी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस मौके पर सीआईएसएफ एनटीपीसी के उप कमांडेंट भास्कर दास, चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें