सीआईएसएफ ने बरौनी थर्मल अधिकारी को आठ विकेट से हराया
सिमरिया धाम। 3 से 10 मार्च सुरक्षा सप्ताह व सीआईएसएफ के 49 वां स्थापना दिवस के मौके पर बरौनी थर्मल उपनगरी के मैदान में शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रतियोगिता में सीआईएसएफ की...
3 से 10 मार्च सुरक्षा सप्ताह व सीआईएसएफ के 49 वां स्थापना दिवस के मौके पर बरौनी थर्मल उपनगरी के मैदान में शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रतियोगिता में सीआईएसएफ की टीम ने बरौनी थर्मल अधिकारी के टीम को आठ विकेट से हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। मैच का उदघाटन थर्मल के जीएम एके झा ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बरौनी थर्मल के अधिकारियों ने निर्धारित 15 ओवर के मैच में दो ओभर शेष रहते 66 रन के स्कोर पर पूरी खिलाड़ी सिमट गए। वही बाद में खेलने उतरे सीआईएसएफ के टीम ने सात ओभर शेष रहते आठ विकेट से मैच जीत लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट एस के सोनकरिया को हैट्रिक चार विकेट लेने व दो चौके व एक छक्के के मदद से 15 रन बनाने के लिए दिया गया। इसके अलावे सीआईएसएफ टीम के एस डी राठौड़ ने 30 रन व बरौनी थर्मल अधिकारी टीम के अभिषेक ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए 17 रन बनाया। विजेता व उपविजेता टीम को थर्मल के उपमहाप्रबंधक केएन झा, डिप्टी कमांडेंट एसके सोनकरिया व डीडीपी नवीन कुमार शील्ड देकर सम्मानित किया। क्रिकेट टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में बिपिन राज व मुकेश थे। इस मौके पर अभियंता मनमोहन कुमार, सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर मुकेश शर्मा, एसके तिवारी, आनंद कुमार, हाकिम प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे।(ए.सं.)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।