Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCISF Celebrates 56 Years of Excellence in Industrial Security at NTPC Barh

बरौनी एनटीपीसी की सुरक्षा के लिए बढ़ायी जाएगी सुरक्षा बलों की संख्या

लीड पेज 5::::::::::वस पर बरौनी एनटीपीसी में आयोजित समारोह में परियोजना प्रमुख जयदीप घोष, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट आकाश सक्सेना व अन्य। सिमरिया धाम, एक संवाददाता। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 10 March 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
बरौनी एनटीपीसी की सुरक्षा के लिए बढ़ायी जाएगी सुरक्षा बलों की संख्या

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने सोमवार को संगठन की स्थापना का गौरवशाली 56 वर्ष पूरा कर लिया। इस अवसर पर एनटीपीसी कॉलोनी स्थित सीआईएसएफ के बैरक में स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। बरौनी एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख जयदीप घोष एवं एनटीपीसी की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट आकाश सक्सेना ने झंडोत्तोलन कर समारोह का उद्घाटन किया। डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन 10 मार्च 1969 को मात्र 2800 बल सदस्यों को लेकर किया गया था। वर्तमान समय में करीब दो लाख बल सदस्यों के साथ यह विश्व का सबसे बड़ा औद्योगिक सुरक्षा बल है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा देश के 25 राज्यों एवं 5 केन्द्र शासित प्रदेशों के 359 इकाईयों का संरक्षण एवं सुरक्षा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी और सीआईएसएफ का रिश्ता दशकों पुराना है। बरौनी थर्मल में 14 मार्च 2014 से सुरक्षा दे रहे हैं। वर्ष 2021 में यहां फायर विंग भी एक्टिव हुई। यहां की सुरक्षा में और बढ़ोतरी के लिए प्रस्ताव दिया गया है। हम एनटीपीसी प्लांट और कर्मियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। बरौनी एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने कहा कि सीआईएसएफ हमारी संपत्ति को संभाल कर रखता है। आज का दिन इस बल में शामिल बहादुर पुरुष और महिलाओं को सम्मानित करने का दिन है। क्योंकि, यह हमारी महत्वपूर्ण संपत्ति एयरपोर्ट, सी-पोर्ट, प्लांट, एटॉमिक एनर्जी, मेट्रो, संसद भवन, पेट्रोलियम नेचुरल गैस, कोल माइंस सहित और महत्वपूर्ण संपत्तियों व संस्थानों-प्रतिष्ठानों की रक्षा करते हैं। महाकुंभ में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तो चुनाव में भी सशक्त भूमिका निभाते हैं। राष्ट्र की सुरक्षा के साथ-साथ हम लोगों का भरोसा जगाते हैं। जब कहीं सीआईएसएफ को सुरक्षा दायित्व निभाते देखता हूं तो विश्वास होता है कि निश्चित रूप से सुरक्षित हैं। हम सब मिलकर सुरक्षित-भारत विकसित भारत के सपने को पूरा करेंगे। जब भी प्लांट में कुछ होता है तो इनकी फायर ब्रिगेड टीम भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस दौरान सीआईएसएफ जवानों के द्वारा परेड कर सलामी भी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।