Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायChildren appealed to the audience by presenting song and dance

गीत व नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने दर्शकों का मन मोहा

गणेश वंदना पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनोहारी नृत्य पर दर्शक झूम उठे। अवसर था डुमरी स्थित विकास विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का। इस गीत की प्रस्तुति किट्टू तथा सृष्टि दे दही थी। वहीं कन्नू,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 16 Feb 2020 07:45 PM
share Share

गणेश वंदना पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनोहारी नृत्य पर दर्शक झूम उठे। अवसर था डुमरी स्थित विकास विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का। इस गीत की प्रस्तुति किट्टू तथा सृष्टि दे दही थी। वहीं कन्नू, अनुष्का, साक्षी, स्नेह, ऋतू, पीहू, लक्ष्मी ने नृत्य के माध्यम से स्वागत गीत गाया। खुशी तथा सिमरन ने पावन गंगा तट पे बसा है मेरा विकास विद्यालय गीत गाया। अतिथियों ने जोरदार तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहबर्द्धन किया। वहीं प्रियंका, सपना तथा स्मृति ने रंगीलो मारो ढोलना गीत पर नृत्य प्रस्तुत की। नव्या, अनुष्का तथा सुभाक्षी ने चुनरी जयपुर से मनवाई गीत गाया। स्मृति, स्नेह, सिमरन, खुशी, काव्या, मुस्कान ने देशभक्ति गीत “यहां हर कदम पर धरती बदले रंग... गीत को प्रस्तुत किया। सिमरन तथा खुशी ग्रुप ने “आगत मधुरं स्वागत मधुरं” स्वागत गीत गाया। प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, जवाहर नवोदय विद्यालय के संस्थापक शिक्षक डॉ. भगवान प्रसाद सिंह, डॉ. चन्द्रभानु प्रसाद सिंह, सीनेट सदस्य डॉ. विजय कुमार, एसके महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ. स्वप्ना चौधरी, प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज, बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार, देशरत्न विद्यालय के नवल किशोर झा समेत मुकेश प्रियदर्शी, पूर्व मेयर संजय सिंह, अभियंता अनिल कुमार, रंगकर्मी प्रवीण कुमार गुंजन, डॉ. राहुल कुमार आदि थे। कार्यक्रम के बीच में विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह, उपनिदेशक श्री राकेश कुमार व तारा छात्रावास की संचालिका रूबी कुमारी ने सभी अतिथियों को पुस्तक तथा दैनन्दिनी देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में रश्मि, नेहा, प्रियंका, सपना, रिया, जीविता, कशिश, कुमारी, अंशिका, भावना, राधा, वैष्णवी, शबनम, पल्लवी, मुस्कान, निलेश, निहाल, शिवम, राहुल, रमण लाल, अमन राज, आशीष, सत्यम, उज्जवल आदि बच्चों ने भी एक से बढ़कर कार्यक्रम पेश कर अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष राजकिशोर सिंह समेत शिक्षकगण और अभिभावक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें