साइकिल दुकान से दो बाल श्रमिक को मुक्त कराया
बीहट में एक साइकिल की दुकान पर काम कर रहे दो बाल श्रमिकों को बरौनी श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने मुक्त कराया। ये दोनों बच्चे करीब छह महीने से काम कर रहे थे। बाल श्रमिकों को जिला बाल कल्याण समिति को सौंपा...

बीहट। रिफाइनरी-बीहट रोड स्थित एक साइकिल की दुकान में काम कर रहे दो बाल श्रमिकों को बरौनी श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने मुक्त कराया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मंदीप कुमार ने बताया कि बीहट के मो. इलियास की साइकिल दुकान में दो बाल मजदूर काम करते देखे गये। दोनों बाल श्रमिक बरौनी के थे। साइकिल दुकानदार के विरूद्ध बाल श्रम को लेकर मामला दर्ज करते हुए दोनों बाल श्रमिकों को जिला बाल कल्याण समिति को सुर्पुद किया गया। बाल कल्याण समिति ने दोनों बच्चे को बाल गृह जमुई भेज दिया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बाल श्रमिक से की गई पूछताछ के बाद बताया कि दोनों करीब छह महीने से उक्त साइकिल दुकान में काम कर रहे थे। (नि.सं.)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।