पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत
पेज 3... मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल राम के दो साल के पुत्र अंकित के रूप में की गई है। घटना के बारे में...
कोरैय पंचायत स्थित सुजानपुर गांव वार्ड 14 में पानी भरे गड्ढे में डूब कर एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल राम के दो साल के पुत्र अंकित के रूप में की गई है। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि घर से सटा डोभा है जिसमें पानी लबालब भरा हुआ है। बच्चा खेलते खेलते डोभा के कछार में चला गया और वह डूब गया।
घटनास्थल पर पहुंचे कोरैय पंचायत के मुखिया शंभू झा ने बताया कि मृत बालक अनिल राम की पांच संतानों में सबसे छोटा था। यह घटना सुजानपुर भगवती स्थान के पीछे हुई। इधर, बच्चे के डूबने के बाद मां रजनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। घर के अगल-बगल के लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे थे।
विदित हो कि कोरैय और सुजानपुर गांव के बीच जो डोभा है वह हाल में हुई भारी बारिश के कारण लबालब भर गया और स्थिति इतनी खराब हो गई कि पानी ओवरफ्लो करते हुए अगल-बगल के तमाम घरों और मोहल्ले को डुबो दिया। इस डोभा से पानी के निकासी का रास्ता अवरुद्ध रहने के कारण समस्याएं और जटिल हो गई हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां जल निकासी का रास्ता था वहां अब घर बन चुका है। ऐसे में पानी का रास्ता अवरुद्ध होने से मोहल्ले डूबे हुए हैं और पानी के सड़न से बदबू भी आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।