Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायChild dies due to drowning in water filled pit

पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत

पेज 3... मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल राम के दो साल के पुत्र अंकित के रूप में की गई है। घटना के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 14 Oct 2020 06:32 PM
share Share

कोरैय पंचायत स्थित सुजानपुर गांव वार्ड 14 में पानी भरे गड्ढे में डूब कर एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल राम के दो साल के पुत्र अंकित के रूप में की गई है। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि घर से सटा डोभा है जिसमें पानी लबालब भरा हुआ है। बच्चा खेलते खेलते डोभा के कछार में चला गया और वह डूब गया।

घटनास्थल पर पहुंचे कोरैय पंचायत के मुखिया शंभू झा ने बताया कि मृत बालक अनिल राम की पांच संतानों में सबसे छोटा था। यह घटना सुजानपुर भगवती स्थान के पीछे हुई। इधर, बच्चे के डूबने के बाद मां रजनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। घर के अगल-बगल के लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे थे।

विदित हो कि कोरैय और सुजानपुर गांव के बीच जो डोभा है वह हाल में हुई भारी बारिश के कारण लबालब भर गया और स्थिति इतनी खराब हो गई कि पानी ओवरफ्लो करते हुए अगल-बगल के तमाम घरों और मोहल्ले को डुबो दिया। इस डोभा से पानी के निकासी का रास्ता अवरुद्ध रहने के कारण समस्याएं और जटिल हो गई हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां जल निकासी का रास्ता था वहां अब घर बन चुका है। ऐसे में पानी का रास्ता अवरुद्ध होने से मोहल्ले डूबे हुए हैं और पानी के सड़न से बदबू भी आ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें