मुख्यमंत्री उद्यान का भी करेंगे उद्घाटन
तेघड़ा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवनिर्मित उद्यान का उद्घाटन करेंगे। यह उद्यान छठे वित्त आयोग कोष से बनाया गया है और इसमें बच्चों के लिए झूले भी शामिल हैं। उद्यान का निर्माण 15 लाख रूपए की लागत से...
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रगतियात्रा पर पहुंच रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेघड़ा के नवनिर्मित उद्यान का भी उद्घाटन रेंगे। प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय में छठे वित्त आयोग कोष से बनाए गए उद्यान का निर्माण हाल ही में हुआ है। एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि पूर्व में तेघड़ा की योजनाएं सूची में नहीं थी। लेकिन बाद में इसके उद्घाटन की स्वीकृति दी गई। एसडीएम ने बताया कि इसके उद्घाटन के बाद स्थानीय लोगों को शाम के समय में समयबिताने का आनंद आएगा। इसके साथ ही चिल्ड्रेन गार्डेन का निर्माण भी किया गया है। इसमें बच्चों के झूले और कई अन्य संसाधन लगाए गए है। पार्क निर्माण से स्थानीय लोगों में भी हर्ष देखा जा रहा है। लगभग 15 लाख रूपए की लागत से बने उद्यान में रंग बिरंगे फूल और पौधे लगाए गए है। यह लोगों के लिए आकर्षक केन्द्र बन सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।