Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsChief Minister Nitish Kumar to Inaugurate New Sub-Divisional Hospital in Manjhaul on January 18

18 जनवरी को नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल का होगा उद्घाटन

फोटो नंबर: 14,अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल के उद्घाटन को लेकर सिविल सर्जन एवं एसडीओ अस्पताल का निरीक्षण एवं तैयारी का जायजा लेते सीएस डॉ प्रमोद कुमार एवं एसडीओ मंझौल

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 10 Jan 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on

मंझौल। एक संवाददाता अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल के उद्घाटन व कावर क्षेत्र के एरियल सर्वे को लेकर आगामी 18 जनवरी को आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर वरीय अधिकारियों का शताब्दी मैदान एवं अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल के निरीक्षण व तैयारियों की जानकारी लेने एवं आवश्यक निर्देश देने का लगातार सिलसिला जारी है। शुक्रवार को सिविल सर्जन डा.प्रमोद कुमार व एसडीओ मंझौल प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि फिलहाल रेफरल अस्पताल की प्रभारी डॉ अनिल प्रसाद ही अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल के प्रभारी का कार्य देखेंगे। संपूर्ण अस्पताल को आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है। विदित हो कि अगामी 18 जनवरी को अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल के उद्धघाटन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से शताब्दी मैदान मंझौल पहुंचेंगे।अस्पताल परिसर पहुंचकर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। निरीक्षण उपरांत पुनः मुख्यमंत्री वायु मार्ग से कावर क्षेत्र का जायजा लेते हुए पटना रवाना हो जाएंगे। अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि 18 जनवरी को मटिहानी में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बिहार के मुखिया नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से शताब्दी मैदान पहुंचेंगे। अनुमंडल प्रशासन हेलीपैड निर्माण के साथ-साथ उनके ठहराव की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर रही है। वहीं सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री अस्पताल परिसर पहुंचेंगे। वहां तक बैरिकेडिंग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन एवं अन्य पदाधिकारी की तैनाती को लेकर लगातार बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर वरीय पदाधिकारी भी चल रहे तैयारी का लगातार जायजा ले रहे हैं। मौके पर डीपीएम बेगूसराय, डीआईओ डॉ गोपाल मिश्रा, बीडीओ चेरिया बरियारपुर प्रियतम सम्राट आदि मौजूद थे। जदयू के नेता रुदल राय ने कहा कि यह बड़े ही हर्ष की बात है कि अनुमंडल वासियों को मुख्यमंत्री के द्वारा नए साल में एक तोहफा के रूप में अनुमंडलीय अस्पताल दिया जा रहा है। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जदयू नेता पंकज सिंह, चंद्रशेखर वर्मा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें