आदेश की अनदेखी पर चार एचएम से जवाब तलब
डंडारी। निज संवाददाता टीकाकरण को लेकर आदेश की अनदेखी करना प्रखंड क्षेत्र के चार विद्यालय प्रधानों को मंहगा पड़ गया। बीईओ मंजू कुमारी ने 24 घंटे के भीतर इनसे स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है। बीईओ ने बताया...
डंडारी। निज संवाददाता
कोविड 19 के टीकाकरण को लेकर आदेश की अनदेखी करना प्रखंड क्षेत्र के चार विद्यालय प्रधानों को मंहगा पड़ गया। बीईओ मंजू कुमारी ने 24 घंटे के भीतर इनसे स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है। बीईओ ने बताया कि सोमवार को बीआरसी में आयोजित बैठक में सभी विद्यालय प्रधानों को अपने-अपने पोषक क्षेत्र के सभी 45 वर्ष या इससे अधिक के बच्चे के माता-पिता, अभिभावक, रसोईया, तालिमी मरकज, शिक्षा समिति के सदस्य एवं शिक्षकों की सूची के साथ उपस्थित होने को कहा गया था। लेकिन, उत्क्रमित माध्यमिक नया टोला कल्याणपुर, मध्य विद्यालय कटरमाला, प्राथमिक विद्यालय अम्बेडकर पंचरूखी एवं प्राथमिक विद्यालय उत्तरी के एचएम बैठक में अनुपस्थित पाए गए। इससे विभागीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता परिलक्षित होती है। इसको लेकर ही इन विद्यालय प्रधानों से जवाब तलब किया गया है। बीईओ ने वेतन बंद करने की भी चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।