चकिया में फोरलेन निर्माण से उड़ रही छाय, बढ़ी परेशानी
सेकेंड लीड...पर लगा आ-जा रहे हैं बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो रहा है। भारतीय मजदूर संघ कृषि एवं ग्रामीण...
सिमरिया धाम। एक संवाददाता
बीहट चांदनी चौक से सिमरिया तक नेशनल हाइवे-31 को फोरलेन बनाने के दौरान उड़ रही धूल (छाय) इस सड़क से होकर आने-जाने वाले वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गई है। बीहट से हाथीदह जाने या हाथीदह से बीहट आने के दौरान वाहन चालक या पैदल चलने वाले लोग न केवल अपनी जान दांव पर लगा आ-जा रहे हैं बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो रहा है। भारतीय मजदूर संघ कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ विकास के राष्ट्रीय महामंत्री गंगा राय ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान एजेंसी के द्वारा छाय गिरायी जा रही है। छाय उड़ने से लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। सड़क निर्माण कर रही एजेंसी के द्वारा छाय को उड़ने से रोक के लिए उस पर मिट्टी नहीं डाली जा रही है। जरूरत के अनुसार यहां पानी का भी छिड़काव नहीं किया जा रहा है। कहा कि एजेंसी के द्वारा अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वह संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्राचार कर आंदोलन करेंगे।
दूसरी ओर इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि बीहट से सिमरिया तक आने-जाने के दौरान बीहट एफसीआई केबिन से लेकर बरौनी हर्ल गेट व मल्हीपुर चौक से लेकर सिमरिया तक सड़क निर्माण के दौरान उड़ रही छाय जानलेवा बन गया है। बताया कि खासकर जिस जगह सड़क चौड़ीकरण के लिए छाय गिरायी गई है। वहां से जैसे ही कोई गाड़ी पास होती है। वहां धूल ही धूल नजर आने लगता है। इस कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। फोरलेन सड़क निर्माण में लगी एजेंसी के द्वारा अभी तक इस पर कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान में जब हवा नहीं चल रही है, तो यह स्थिति है, अगर तेज रफ्तार से हवा चलने लगेगी तो सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा। विदित हो कि सड़क पर उड़ रही छाय की वजह से ही पिछले दो माह के भीतर मल्हीपुर चौक व थर्मल बस स्टैंड के समीप दो लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल भी हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।