Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCervical Cancer Prevention Camp Held in Sahibpur Kamal HPV Vaccination for Girls

कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं का टीकाकरण

साहेबपुरकमाल में प्रखंड स्वास्थ्य विभाग ने सादपुर गांव के कस्तूरबा विद्यालय में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए शिविर लगाया। डॉ राकेश कुमार ने टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया। यह योजना मुख्यमंत्री बालिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 8 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं का टीकाकरण

साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर प्रखंड के सादपुर गांव स्थित कस्तूरबा विद्यालय में शिविर लगा छात्राओं को एचपीवी टीकाकरण किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार ने किया। बताया कि बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत उक्त टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी। बताया कि शोध के मुताबिक विगत कुछ वर्षों से 30 वर्ष के बाद महिलाओं व युवतियों को गर्भाशय कैंसर होने के खतरे बढे है। इसकी रोकथाम के लिए उक्त अभियान चलाया जा रहा है।

मौके पर यूनिसेफ़ के एसएमसी राजेश कुमार, यूएंनडीपी के मंतोष कुमार, मनोज कुमार, सीएचओ रितेश कुमार, रतन कुमार, अजित कुमार, रंजीत कुमार, एएंएम मीणा कुमारी, रीना कुमारी, आशा फेसिलिटेटर इंदु कुमारी, आशा मंजू कुमारी, बबिता कुमारी आदि मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें