Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCentral School Volleyball Competition Concludes with Host Victory in Under-17 Category

अंडर 14 में सोनपुर तो अंडर 17 में गढ़हरा की टीम हुई विजयी

54वीं संभागीय स्तर वॉलीबॉल प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में दिखा उत्साह... पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा में तीन दिनों तक चले संभागीय स्तर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 30 April 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
अंडर 14 में सोनपुर तो अंडर 17 में गढ़हरा की टीम हुई विजयी

गढ़हरा(बरौनी), एक संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा में तीन दिनों तक चले संभागीय स्तर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के 18 टीमों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। अंडर 14 के हार्डलाइन मैच में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा की टीम विजयी हुई। अंडर 17 के हार्डलाइन मैच में कटिहार ने बांका को हराया। अंडर 14 मैच का फाइनल मैच सोनपुर और बांका के बीच खेला गया। इसमें सोनपुर ने बांका को हराया। उसके बाद अंडर 17 के फाइनल मैच में मेजबान टीम गढ़हरा ने मोकामा घाट को सीधे सेटों में हराया। समापन समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, प्राचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी ने स्वागत किया। अतिथि जयप्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और जीवन में खेलों के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर बिहटा के अनुरक्षक ने प्रतियोगिता के दौरान अपने तीन दिवसीय अनुभव को साझा किया। उन्होंने प्रतिभागियों के अनुशासन और खेल भावना की सराहना की। समारोह के दौरान विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारीगण, शिक्षकों, स्वयंसेवकों और विद्यालय परिवार के सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन समारोह में मंच संचालन सुश्री नुसरत एवं निकेतन चौधरी ने किया। इस मौके पर संजीव कुमार, विमल कुमार, टीम कोच अमिय दत्त, अमित कुमार, बिहार बॉलीबॉल एसोसिएशन के सेक्रेटरी रामाशीष मौजूद थे। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर-17 की 10 और अंडर-14 की 8 टीमों सहित कुल 18 केंद्रीय विद्यालयों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गढ़हरा रेलवे हॉस्पिटल के डीएमओ डॉ सचिन कुमार वर्मा थे। टेक्निकल ऑब्जर्वर के रूप में केंद्रीय विद्यालय बांका के शारीरिक शिक्षक चंद्रधारी शरण, शारीरिक शिक्षक अमिय दत्त, निकेतन चौधरी, डॉ. नंदकिशोर पंडित, संजीव कुमार, विमल कुमार, ममता सिन्हा, डॉ ज्ञान शेखर ठाकुर, रौशन ध्रुव, तृप्ति गुप्ता, शैलेश कुमार, मनीष कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें