भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण का मनाजन्मोत्सव
बीहट, निज संवाददाता।... पांचवें दिन कथा व्यास उद्धव जी ने रामावतार की कथा कहते हुए कहा कि आसुरी शक्ति के विनाश के लिए ही भग
बीहट, निज संवाददाता। सिद्धपीठ बीहट बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में चैतन्य भागवत समाज बीहट के बैनर तले हो रही श्रीमदभागवत कथा के पांचवें दिन भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव के दौरान कथा पंडाल सोहर व बधैया गीतों से गूंज उठा। पांचवें दिन कथा व्यास उद्धव जी ने रामावतार की कथा कहते हुए कहा कि आसुरी शक्ति के विनाश के लिए ही भगवान श्रीराम अवतरित हुए थे। बाललीला से लेकर विवाह प्रसंग तक की कथा कथा व्यास के द्वारा कही गई। श्रीउद्धव जी ने कहा कि स्वंयवर सभा में कई राजा धनुष उठाने गये लेकिन धनुष किसी से हिला तक नहीं। उन्होंनें कहा कि धनुष उस समय उठना था जब जयमाल का मुहूर्त होता। राजाओं को जयमाल के मुहूर्त का पता नहीं था इसलिए वे धनुष को नहीं उठा सके। लेकिन गुरू विश्वामित्र को जयमाल का मुहूर्त मालूम था और गुरू को प्रणाम कर श्रीराम उठे और धनुष को उठाकर तोड़ डाला। जगतगुरू राधावल्लभ दास देवाचार्य जी ने चन्द्र वंश के राजाओं की कथा विस्तार से कहते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की चर्चा की। मुकेश झा तथा रामउदय झा अपने मंडली के सदस्यों के साथ सोहर व बधैया प्रस्तुत किया। मौके पर नीरज सिंह, सुरेश सिंह, रामतीरथ सिंह, डा. मुकेश कुमार, मनोज सिंह, संतोष कुमार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।