याद किए गए सत्यमेव जयते का नारा देने वाले मालवीय
गढ़हरा में भारत रत्न से सम्मानित पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। जिला कांग्रेस नेता राम अनुग्रह शर्मा ने उनके योगदान और काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना का उल्लेख किया। इस...
गढ़हरा(बरौनी),एक संवावददाता। भारत रत्न से सम्मानित चार बार कांग्रेस अध्यक्ष रहे महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती बुधवार को श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस नेता राम अनुग्रह शर्मा ने कहा कि महामना मालवीय ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जन सहयोग के सहारे काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की जो आजादी के आंदोलन में एक प्रमुख केंद्र था। मालवीय ने सत्यमेव जयते का नारा दिया था। आज जन सहयोग के सहारे कांग्रेस पार्टी सत्य, न्याय, संविधान की रक्षा के लिए संकल्पित है। मौके पर जिला कांग्रेस नेता नंदकिशोर सिंह, संजय सिंह, हारून रशीद, मोहन मिश्र, दिनेश सिंह, ब्रजकिशोर सिंह आदि ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।