बच्चों ने मनाया होली मिलन समारोह
खोदावन्दपुर में आईपीएस विकास वैभव की 'लेट्स इंस्पायर बिहार' मुहिम के तहत गार्गी पाठशाला में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने होली का त्यौहार मनाया, विदुषी गार्गी के जीवन का...

खोदावन्दपुर,निज प्रतिनिधि। आईपीएस विकास वैभव की मुहिम लेट्स इंस्पायर बिहार के अधीन हर बच्चा बनेगा हुनर वाला अभियान के तहत सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में संचालित गार्गी पाठशाला में रविवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर गार्गी पाठशाला के बच्चों के साथ होली मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विदुषी गार्गी के जीवन के चरित्र - चित्रण के साथ की गई, साथ ही होली का त्यौहार कब,कौन कैसे और कहां-कहां मनाया जाता है, इस संबंध में बच्चों को जानकारी दी गई। होली से संबंधित कविता पाठ बच्चों ने किया। बच्चों के बीच होली से संबंधित सामग्री पिचकारी, रंग, गुलाल, होली की टोपियां,मुखौटे इत्यादि तोहफे के रूप में वितरण किया गया। मिठाई मालपुआ,पकौड़े खिलाकर बच्चों को पर्व का एहसास कराया गया। मौके पर शिक्षक संदीप कुमार, अजय कुमार, सचिन कुमार, सी के शर्मा, रोबिन कुमार, संजीव कुमार, सुरेंद्र, पुरेंद्र, मनीष कुमार, शर्मीली, आरती व रीता आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।