Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCelebrating Chandrashekhar Singh s 110th Birth Anniversary Behat Students Club Triumphs in Kabaddi Finals

महिला वर्ग में बीहट स्टूडेंट क्लब व पुरूष वर्ग में बीहट स्पोटिंग क्लब का विजेता ट्रॉफी पर कब्जा

जननायक चन्द्रशेखर सिंह की 110वीं जयंती पर जिला स्तरीय महिला-पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता... बैनर तले मध्य विद्यालय बीहट के मैदान में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पुरूष वर्ग में स्पोर्टिंग क्लब बीहट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 29 Dec 2024 07:33 PM
share Share
Follow Us on

बीहट, निज संवाददाता। जननायक चन्द्रशेखर सिंह की 110 वीं जयंती पर बीहट स्टूडेन्ट क्लब के बैनर तले मध्य विद्यालय बीहट के मैदान में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पुरूष वर्ग में स्पोर्टिंग क्लब बीहट ने रामदीरी को 67-24अंकों के अंतर से तथा महिला वर्ग में संघर्षपूर्ण व रोमांचक मुकाबले में बीहट स्टूडेंट क्लब ने बीहट स्पोर्टिंग क्लब को 29-23 अंकों के अंतर से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच में रेफरी पवन कुमार सिंह, आदित्य अंबर, निर्णायक नंदन, पुलकित व अमरनाथ कुमार, स्कोरर रामप्रीत कुमार, अमरेश कुमार व उत्तम तथा उदघोषक श्रीराम शर्मा, प्रभात किशोर अंशु कुमार एवं सुजीत कुमार थे। जननायक चन्द्रशेखर सिंह की जयंती पर विन्देश्वरी स्मृति जिला स्तरीय पुरूष व सुभाषिनी शर्मा स्मृति महिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित थी। इसके पूर्व शनिवार की दूधिया रोशनी में खेले गये महिला वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मुकबले में स्पोर्टिंग क्लब ने बरौनी को पराजित कर फाइनल में पहुंची थी। पुरूष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में रामदीरी ने मेजबान बीहट स्टूडेंट क्लब को व स्पोर्टिंग क्लब बीहट ने बरौनी को पराजित किया था। मौके पर क्लब के प्रधान संरक्षक सह तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद संजय सिंह, भाकपा नेता राजेंद्र चौधरी,अरविंद सिंह, राज कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन श्यामनंदन सिंह पन्नालाल,महासचिव नवल किशोर सिंह,अजय कुमार सिंह, हरिश्चन्द्र सिंह, एटक नेता प्रहलाद सिंह, डॉ सावन कुमार,अशोक कुमार सिंह, राजीव सिंह, कमल वत्स, हैप्पी कुमार,जयप्रकाश सिंह,अमरनाथ सिंह, राजकिशोर,केदार प्रसाद,रुपेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे। खेल आयोजन समिति के सदस्य राजकिशोर ने बताया कि पुरूष वर्ग में आठ तथा महिला वर्ग में छह टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें