सर्वमान्य नेता के रूप में याद किए जाएंगे अटल बिहारी वाजपेयी
तेघड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। पूर्व डीएसपी सुनील कुंवर और भाजपा...
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। बुधवार को तेघड़ा में कई कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें याद किया। मौके पर पूर्व डीएसपी सुनील कुंवर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी दूरदर्शी प्रधानमंत्री के रूप में याद किए जाते रहेंगे। कृष्णनंदन सिंह ने कहा कि वाजपेयी भाजपा ही नहीं अन्य दलों के सर्वमान्य नेता थे। मौके पर मौजूद दर्जनों लोगों ने अपनी बात कहते हुए तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। बखरी से नि.सं. के अनुसार नगर मंडल क्षेत्र के रामपुर शक्ति केंद्र के पास मण्डल अध्यक्ष अमरनाथ पाठक के नेतृत्व देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई गई। भाजपा जिला मंत्री प्रभारी अमित देव ने कहा अटल बिहारी वाजपेई ने केवल भारत को नई पहचान दी, बल्कि अपने कार्यों और विचारों से हर भारतीय के दिल में एक विशेष स्थान बनाया। नगर उपाध्यक्ष संतोष साह, कृष्णमोहन चौधरी, संजय राठौर, प्रियांशु रघुवंशी, सुनिल शर्मा आदि उपस्थित थे। बलिया से ए.सं. के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बड़ी बलिया उत्तरी पंचायत अंतर्गत नूरजमापुर गांव स्थित भाजयुमो मंडल अध्यक्ष निलेश चौधरी के आवास पर जितेंद्र साहू के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। मौके पर राकेश रौशन, राकेश कुमार, मिलन कुमार, कुंदन चौधरी, अनिल यादव, सुमन कुमार, गोलू कुमार, मयंक कुमार, जीतू कुमार, अमर कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।