Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCelebrated Jubilee of former Principal Dr Anandanarayan

पूर्व प्राचार्य डॉ. आनंदनारायण की मनाई गई जयंती

सिंघौल। निज संवाददाता सुखदेव सभागार में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनकी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 16 April 2021 07:32 PM
share Share
Follow Us on

सिंघौल। निज संवाददाता

एपीएसएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ आनंद नारायण शर्मा की 91 वी जयंती मनाई गई। शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति की ओर से सर्वोदय नगर स्थित सुखदेव सभागार में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनकी जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्राचार्य आनंद नारायण शर्मा से मेरा व्यक्तिगत लगाव था। इस अवसर पर उनके पुत्र प्रो. अनिल कुमार ने कहा कि मेरे पिता प्रिंसिपल के साथ-साथ साहित्यकार, कवि, लेखक, समाजसेवी भी थे। इस अवसर पर पुत्रवधू मधु कुमारी ने कहा कि उन्होंने मुझे बेटी का सम्मान दिया, ऐसे पिता को शत-शत नमन।शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आनंद नारायण शर्मा की रचना में जीवन के भोगे हुए यथार्थ का चिंतन हुआ है, ऐसे महान पूर्व प्राचार्य, साहित्यकार, आनंद नारायण शर्मा से मेरे पिता कॉमरेड सुखदेव सिंह से बहुत लगाव था। इस अवसर पर डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक शिवबालक सिंह, जुल्फिकार अली, मुस्कान, अनन्या, डॉ. एमएन रहमानी आदि लोगों ने भी उन्हें याद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें