Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCandle March in Teghra Honors Victims of Terror Attack in Pahalgam

आतंकियों पर जल्द कार्रवाई करे सरकार: एआईवाईएफ

तेघड़ा में एआईवाईएफ की अंचल इकाई ने कैंडल मार्च निकाला, जिसमें जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए आईबी अधिकारी और नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के आतंकवादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 25 April 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
आतंकियों पर जल्द कार्रवाई करे सरकार: एआईवाईएफ

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। एआईवाईएफ की तेघड़ा अंचल इकाई द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए आईबी अधिकारी, नेवी अफसर सहित सभी नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गयी। रौशन कुमार और दीपक कुमार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडल मार्च निकला गया। मौके पर संगठन जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार और अंचलमंत्री अतुल अंजान ने कहा कि देश में लगाातर पाकिस्तान के द्वारा आतंकी हमले कराए जाते रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा ठोस कदम उएठाए जाने की जरूरत है। अंचल अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार और छात्र संघ के अध्यक्ष मो. सिराज ने कहा कि आतंकियों द्वारा 28 निर्दोष लोगों की हत्या जिस तरह की गई उसकी हम निंदा करते हैं। केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चूक कैसे हुई, इसकी जांच भी होनी चाहिए। लोगों ने दो मिनट मौन रखकर कर श्रद्धांजलि दी। मौके अंचल उपाध्यक्ष लड्डू लाल, गौड़ा शाखा अध्यक्ष राजीव कुमार, रवि कुमार, चुनचुन कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें