सिमरिया धाम से हाईमास्ट लाइट का केबल चोरी
सिमरिया धाम में राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र में पांच हाई मास्ट लाइट के केबल की चोरी हो गई है। यह दूसरी बार है जब चोरों ने केबल की चोरी की है। पिछले वर्ष अक्टूबर में जिला प्रशासन ने लाखों रुपए खर्च...
सिमरिया धाम, एक संवाददाता। राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र सिमरिया में लगी पांच हाई मास्ट लाइट के केबल की चोरी चोरों ने दूसरी बार कर ली है। इससे पहले चोरों ने 2023 में कल्पवास मेला के बाद केबल व चेंजर की चोरी कर ली थी। पिछले वर्ष अक्टूबर 2024 में सिमरिया कल्पवास मेला के दौरान जिला प्रशासन के निर्देश पर कल्पवास क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था के लिए जल संसाधन विभाग की देख-रेख में लाखों रुपए खर्च कर फिर से रातों-रात केबल लगा हाईमास्ट लाइट को जलाया गया था। चोरों ने दो दिनों पूर्व केबल व चेंजर की चोरी कर ली। इससे पूरे कल्पवास व श्मशान घाट पर अंधेरा पसर गया है। चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि केबल की चोरी की सूचना उन्हें नहीं है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन ने अगर सिमरिया के रीवर फ्रंट व धर्मशाला की देख-रेख के लिए पर्यटन विभाग को नहीं सौपा गया तो आने वाले दिनों में स्नान घाट के सभी पत्थर व स्टील की रेलिंग चोरी हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।