Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBy raising the issues of the people in the house the BJP representatives are meeting the expectations of the people

सदन में जनता के मुद्दों को उठाकर लोगों की उम्मीद पर खरा उतर रहे भाजपाई जनप्रतिनिधि

विधानसभा में सड़क, अनुमंडल में डिग्री कॉलेज, दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना आदि का मुद्दा उठाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 13 April 2021 07:41 PM
share Share
Follow Us on

बेगूसराय। हमारे प्रतिनिधि

सदन में जनता के मुद्दों को उठाकर भाजपाई सांसद, विधायक व विधान पार्षद अपने दायित्वों का बखूवी निर्वहन कर रहे हैं। चुनाव के दौरान किये गये वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं। ये बातें बीजेपी जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने मंगलवार को जिला कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव हुए महज कुछ माह हुए हैं, लेकिन बेगूसराय विधानसभा एवं बछवाड़ा विधानसभा के विधायक ने विधानसभा सत्र में 59 से अधिक मुद्दों को उठाया गया है। विधानसभा में तमाम सड़कें,सभी अनुमंडल में डिग्री कॉलेज, बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना, विभिन्न जगहों पर कला मंच, थाना भवन,विद्यालय भवन आदि निर्माण का मुद्दा उठाया गया है। एनडीए की सरकार उठाए गए मुद्दों को धरातल पर उतारने में जुटी हुई है।

बछवाड़ा के विधायक सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि जनता से किया गया वादा पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। एबीवीपी के नेतृत्व में बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना की चल रही लड़ाई को सदन में उठाया है। इस पर सरकार ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। बियाडा ने असुरारी में किसानों की जमीन का अधिग्रहण तो कर लिया, लेकिन सभी को मुआवजा नहीं दिया। सरकार ने जांच और मुआवजा भुगतान का आश्वासन दिया है। एपीएसएम कॉलेज बरौनी व एसके महिला कॉलेज में पीजी की पढ़ाई का मुद्दा उठाया गया है। विधानसभा चुनाव के समय चरिया के लोगों ने पुल नहीं नहीं होने को लेकर वोट का बहिष्कार किया था। सत्र शुरू होते ही सबसे पहले चेरिया और बरियारपुर के बीच पुल का मुद्दा उठाया है।

बछवाड़ प्रखंड के दादूपुर में पुल निर्माण, भगवानपुर प्रखंड के महेशपुर मुजाहिदपुर में पुल की मांग, माधोपुर रुदौली में पुल की मांग, भीखमचक केवट घाट पर पुल का निर्माण और भगवानपुर प्रखंड से मंसूरचक होते हुए बछवाड़ा तक बलान नदी पर बांध निर्माण समेत इलाके की तमाम सड़क और अन्य मुद्दों समेत 21 सवाल विधानसभा में उठाया। सभी पर सरकार ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। प्रेस वार्ता में उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार वीरेश, जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी, जिला मंत्री राकेश पांडेय, बिरजू मल्लिक, शालिनी कुमारी, बिपिन कुमार बिट्टू, पंकज पासवान, केदारनाथ झा, महेंद्र महतो, मोनू कुमार, आईटी सेल संयोजक आलोक कुमार, मंटुन मिश्रा समेत अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें