Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBSF Soldier Found Dead in Train Toilet Suspected Suicide

राजधानी एक्सप्रेस में बीएसएफ के जवान का शव मिलने से सनसनी

प्रादेशिक::::::सके साथ सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि शौचालय का गेट बंद कर गमछे से फंदा लगाकर

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 6 Jan 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on

बरौनी, निज संवाददाता। न्यू दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन संख्या 20506 राजधानी एक्सप्रेस के कोच बी-6 के शौचालय में सोमवार को बीएसएफ के एक जवान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि, उसके साथ सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि शौचालय का गेट बंद कर गमछे से फंदा लगाकर उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक जवान की पहचान 30 वर्षीय अलीपुरद्वार निवासी अविनाश खरिया के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक उक्त जवान 165 जम्मू बीएसएफ बटालियन में तैनात था। कुछ दिनों से तबीयत खराब होने के कारण अपने एक सहकर्मी अलीपुरद्वार निवासी कार्तिक के साथ छुट्टी में घर लौट रहा था। सोमवार की सुबह वह शौचालय गया लेकिन जब देर तक नहीं लौटा तो उसके सहकर्मी उसे खोजते हुए शौचालय के निकट पहुंचे। काफी आवाज देने के बाद भी जब शौचालय का गेट नहीं खुला तो सहकर्मी द्वारा इसकी सूचना ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों व टीटीई को दी गई। साथ ही, 139 पर भी मैसेज किया गया। शौचालय का दरवाजा खुलने के बाद उसे मृत देख ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ ही वहां मौजूद सभी लोग हतप्रभ रह गए। ट्रेन के बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-दो पर पहुंचने के बाद जीआरपी ने उसके शव को कब्जे में लिया और कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। इस दौरान ट्रेन लगभग 30 मिनट तक बरौनी जंक्शन पर रुकी रही। इस संबंध में रेल डीएसपी गौरव पाण्डेय ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। घटना की सूचना मृतक जवान के परिजनों को दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें