Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBrutal Murder of Unknown Youth Shocks Manjhaul Area

मंझौल में युवक की पीट-पीटकर हत्या

प्रादेशिक... 10 मीटर पास खून से सना लकड़ी का डंडा बरामद शुक्रवार की रात में युवक की हत्या नदी के किनारे व आम

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 21 Dec 2024 08:00 PM
share Share
Follow Us on

मंझौल, एक संवाददाता। मंझौल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझौल पंचायत 04 बूढ़ी गंडक नदी के राजघाट व निर्माणाधीन पंचायत भवन के पास आमगाछी में 21 दिसंबर शनिवार की सुबह में लगभग 30 -35 वर्षीय अज्ञात युवक का क्षत विक्षत खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई थी। शव के बगल में घूरा की राख थी। एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व एक अंगूठी बरामद हुआ। मृतक के सिर में गहरा जख्म था। शव के बगल में काफी मात्रा में खून पसरा था। घटनास्थल व जंगल झाड़ को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि अपने बचाव में मृतक ने अपराधियों के साथ काफी संघर्ष किया हो। शव से लगभग 10 मीटर दूरी पर खून से सना लकड़ी का डंडा बरामद हुआ। ऐसा प्रतीत होता था कि शुक्रवार की रात में युवक की हत्या की गई थी। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर मृतक के टूटे हुए कई दांत मिले। एफएसएल की टीम ने नमूनों को एकत्रित किया है। सूचना मिलने पर एसपी मनीष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर सघन जांच-पड़ताल की। जांच-पड़ताल के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि हत्या का मामला है। किसी भारी हथियार से युवक के सर पर प्रहार किया गया है। एफएसएल की टीम में भी घटनास्थल का जांच कर नमूने एकत्रित किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह में ही घटना की सूचना मिलने पर मंझौल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार व थानेदार रविंद्र कुमार छुट्टी पर थे। सूचना मिलने पर एसडीपीओ बखरी कुंदन कुमार व मंझौल पुलिस इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। मृतक जींस पैंट, शर्ट एवं जूता पहने हुए था। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। हत्या की सूचना मिलने पर भारी भीड़ उमड़ती रही स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी व बांध के बीच सुनसान स्थान रहने के कारण शाम में अंधेरा होने के साथ ही यह स्थान अपराधियों का शरण स्थल बना हुआ है। समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। एसपी ने शव की शिनाख्त के लिए विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुपों पर मृतक के फोटो को डालने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। मौके पर मंझौल थाना के एस आई शिवमूर्ति सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी एवं सशस्त्र बल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें