Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायBPSC Teacher Exam Success Multiple Candidates from Shreepur Panchayat Celebrate Achievement

श्रीपुर पंचायत में बीपीएससी परीक्षा में सफल हुए आधा दर्जन अभ्यर्थी

चेरियाबरियारपुर के श्रीपुर पंचायत में आधा दर्जन अभ्यर्थियों ने बीपीएससी शिक्षक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। सुनील सिंह की पुत्री निकी कुमारी ने 6 से 8 स्तर के गणित और विज्ञान में सफलता हासिल की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 16 Nov 2024 08:24 PM
share Share

चेरियाबरियारपुर। प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत के आधा दर्जन अभ्यर्थियों ने बीपीएससी शिक्षक की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस सफलता से गांव में खुशी का माहौल है। बताया गया है कि श्रीपुर पंचायत निवासी सुनील सिंह की पुत्री निकी कुमारी ने बीपीएससी शिक्षक की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। निकी कुमारी ने बताया कि वे 6 से 8 स्तर के गणित व विज्ञान बिषय की परीक्षा में सफलता हासिल की है। बताया गया है कि दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। इसके अलावा श्रीपुर पंचायत निवासी बालमुकुंद झा की छोटी पुत्री दर्शन कुमारी, कच्छ मिश्रा की पुत्री शालिनी कुमारी, चंदन झा की पत्नी शारदा कुमारी, भूषण सिंह के पुत्र प्रभाकर कुमार, संजीव सहनी आदि अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास किए हैं। इसके अलावा चेरिया बरियारपुर पंचायत निवासी रामवली सहनी के पुत्र राजा कुमार को भी सफलता मिली है। मुहल्ले के लोगों में खुशी का माहौल है। शिक्षक बालमुकुंद झा, शीलकुमार, अखिलेश कुमार, राजीव कुमार, मोना कुमारी संजय कुमार, पंकज मिश्रा आदि शिक्षकों ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें