क्विज में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
नावकोठी स्थित बीपीएस पब्लिक स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें अष्टम, नवम, और दशम वर्ग के 200 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मैथ्स, साइंस और पहेलियों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। सफल...

नावकोठी, निज संवाददाता। नावकोठी स्थित बीपीएस पब्लिक स्कूल में क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। अष्टम, नवम व दशम वर्ग के 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिनसे मैथ्स, साइंस व पजल्स पहेली से संबंधित प्रश्न पूछे गए। संचालन शिक्षक अभिजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार और मनोज कुमार शर्मा ने किया। निर्णायक मंडल में अमर शंकर ठाकुर, अजय कुमार एवं गुलशन कुमार शामिल थे। क्विज प्रतियोगिता में अष्टम वर्ग की अनुष्का राज, कोमल कुमारी, वैभवी कुमारी, श्रेया कुमारी,नवम वर्ग में आर्यन,अनुराग,रितिका, दामिनी,सोनाली एवं दशम वर्ग में ऋषभ, प्रिंस,आदित्य,आदित्य भारती, कौशिकी एवं कृष्णा ने सफलता हासिल की।प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने सफल छात्र-छात्राओं को बुक व लेखनी से सम्मानित किया। मौके पर उपप्राचार्य सुशील कुमार सिंह,शिक्षिका तृप्ति कुमारी, अर्पणा कुमारी, शिक्षक अमरेश कुमार, रविशंकर कुमार,गुलशन कुमार,मृत्युंजय कुमार, संजय कुमार,अजय कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।