फरियाद: एसपी करें थाना क्षेत्र विवाद का फैसला
बूढ़ी गंडक नदी के सिउरी एवं कोरिया के बीच मंझौल और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सीमा विवाद जारी है। हाल ही में कोरिया चौक के पास सीमा का बोर्ड लगाया गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय...
मंझौल, एक संवाददाता। बूढ़ी गंडक नदी के सिउरी एवं कोरिया के बीच श्रीकृष्ण सेतु के पास मंझौल एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कुछ वर्षों से सीमा विवाद जारी है। कुछ दिन पूर्व मुफस्सिल थाना के द्वारा कोरिया चौक से कुछ दूर आगे सीमा का बोर्ड लगाया गया है। थाना क्षेत्र की सीमा का स्पष्ट निर्धारण नहीं होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक से श्रीकृष्ण सेतु के पास मंझौल एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सीमा का स्पष्ट निर्धारण करने की मांग की है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक को सीमा निर्धारण का विशेष अधिकार है। लोगों का कहना है कि नदी में शव मिलने के साथ ही सीमा विवाद शुरू हो जाता है जिससे समय पर पहल नहीं हो पाती है। पुल एवं कोरिया चौक के बीच स्टेट हाईवे-55 पर कोई दुर्घटना होने पर सीमा विवाद के कारण पहल होने में विलंब होने का खामियाजा पीड़ित लोगों को भुगतना पड़ता है। पूर्व में बूढ़ी गंडक नदी मंझौल ओपी एवं मुफस्सिल थाना के बीच में प्राकृतिक सीमा का काम करती थी। बाद में बेगूसराय के कुछ पूर्व पुलिस अधीक्षक के मौखिक आदेश पर सीमा बदलती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।