Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायBody of Drowned Woman Recovered from Budhi Gandak River in Manjhaul

बूढ़ी गंडक नदी में डूबी महिला का पांच दिन के बाद शव बरामद

मंझौल के पबड़ा गांव में 7 नवंबर को नदी में डूबी महिला का शव 12 नवंबर को बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव की पहचान परिवार द्वारा की गई। महिला के परिजनों ने शौच के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 12 Nov 2024 08:04 PM
share Share

मंझौल, एक संवाददाता। मंझौल थाना क्षेत्र के पबड़ा गांव में 7 नवंबर की शाम में नदी में डूबी महिला का शव लोगों की सूचना पर 12 नवंबर की शाम में पुलिस ने बूढ़ी गंडक नदी से बरामद किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी में उपलाते शव पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ते ही मंझौल थाना को सूचना दी गई। इस संबंध में मंझौल थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि उक्त महिला के परिजनों के द्वारा शौच के दौरान नदी में डूबने को लेकर सनहा दर्ज कराया गया था। इसपर चेरियाबरियारपुर सीओ के द्वारा एसडीआरएफ की टीम तथा स्थानीय गोताखोर के मदद से बूढ़ी गंडक में शव की तलाशी की गई थी। इसके बावजूद कई घंटे के मेहनत के बाद भी शव का कोई अता-पता नहीं चल सका था। मंगलवार की शाम को स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई कि पबड़ा काजीचक नदी घाट के किनारे एक शव उपला रहा है। उसके बाद उक्त घाट पर पहुंचकर डूबी महिला की लाश को नदी से बाहर निकाल कर परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त करवायी गयी। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें