Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायBlack Spot Alert Dangerous NH-28 in Teghra Frequent Accidents Reported

सुरक्षा मानकों की देखरेख के मामले में एनएचएआई बना है लापरवाह

पेज चार लीड के साथ::::::::::ना क्षेत्र में कई जगह हादसों को लेकर ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित है। खासकर एनएच-28 से जुड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 19 Nov 2024 07:46 PM
share Share

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। एनएच-28 पर तेघड़ा थाना क्षेत्र में कई जगह हादसों को लेकर ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित है। खासकर एनएच-28 से जुड़ी तीनमुहानी के समीप चलना खतरनाक है। प्रति वर्ष उक्त स्थान पर दर्जनों लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं। कई लोगों ने बताया कि सड़क हादसे से बचाव की व्यवस्था को लेकर एनएचएआई और टैक्स वसूलने वाली एजेंसी कभी गंभीर नहीं दिखती है। कई बार एनएच पर बनाई गई सफेद पट्टी धुंधली हो जाने के कारण कुहासे के दौरान हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है। आधारपुर के अविनाश कुमार शंभू ने बताया कि आधारपुर तीनमुहानी एनएच-28 का सबसे अधिक खतरनाक जोन है। यहां बांध से सीधे एनएच-28 पर गाड़ियां और बाइक सवार आ जाते हैं। इससे वहां दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। आधारपुर के ही मोहन कुमार ने बताया कि पिछले दिनों भी यहां एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी थी। इसमें बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर गाड़ियों की स्पीड तो बढ़ गई है लेकिन सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जाता है। तीनमुहानी और नयानगर चौक के बीच बड़ी-बड़ी झाड़ियां होने की वजह से तीनमुहानी के समीप दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। कई लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे लाइट और सफेद पट्टी को हमेशा दुरूस्त रखने से हादसे में कमी आएगी। लेकिन, अधिकारियों और एजेंसी की लापरवाही के कारण यात्री सुरक्षा के उपायों में गुणवत्ता की घोर अनदेखी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें