बिस्कोमान के चार जिला प्रतिनिधियों का निर्विरोध चयन
बछवाड़ा में बिस्कोमान बिहार-झारखंड निदेशक परिषद के चुनाव के लिए चार प्रतिनिधियों का निर्विरोध चयन हुआ। श्रेणी ए से बछवाड़ा, बेगूसराय और बलिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष चुने गए। श्रेणी बी से मोहनपुर पैक्स...
बछवाड़ा, निज संवाददाता। बिस्कोमान बिहार- झारखंड निदेशक परिषद के चुनाव को लेकर शुक्रवार को जिला सहकारिता कार्यालय में जिले के चार प्रतिनिधियों का निर्विरोध चयन किया गया है। निर्वाची अधिकारी सह डीसीओ सत्येंद्र पाल ने बताया कि श्रेणी ए से बछवाड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष शशिशेखर राय, बेगूसराय व्यापार मंडल अध्यक्ष कमल किशोर सिंह व बलिया व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह बिस्कोमान जिला प्रतिनिधि के रूप में निर्विरोध चुने गए हैं। श्रेणी बी से मोहनपुर पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धनकू का निर्विरोध चयन किया गया। चयनित प्रतिनिधियों को जीत का प्रमाण पत्र जिला सहकारिता अधिकारी सत्येंद्र पाल ने दिया। चयनित प्रतिनिधि आगामी 16 जनवरी को बिस्कोमान के निदेशक परिषद व अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन में भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।