ईपीएफ अंशदान राशि गबन की शिकायत
बेगूसराय में बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ईपीएफ अंशदान की कटौती और उसका जमा न होना, जनवरी के वेतन की समय पर भुगतान की...
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन (बीएसटीए) गोप गुट के प्रतिनिधिमण्डल ने जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्थापना) से मिलकर ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र एवं जिला महासचिव ज्ञान प्रकाश ने बताया कि बेगूसराय जिले में हजारों स्थानीय निकाय के शिक्षकों का ईपीएफ अंशदान वेतन से कटौती कर ली गई परन्तु कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में जमा नहीं किया गया। यह विभागीय गबन का मामला प्रतीत होता है। विशिष्ट शिक्षकों के जनवरी का वेतन ससमय भुगतान के लिए प्रान नंबर जेनरेशन एवं एचआरएमएस प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ करने की मांग की गई है। इसके साथ ही बछवाड़ा और भगवानपुर प्रखण्ड में विद्यालय अध्यापकों से एसेट डिक्लेरेशन प्रपत्र एवं अनुपस्थिति विवरणी जमा करने में की जा रही अवैध वसूली की शिकायत की गई है। सभी कोटि के विशिष्ट शिक्षकों व विद्यालय अध्यापकों की अनुपस्थिति विवरणी, वेतन विपत्र तथा एसेट डिक्लेरेशन प्रपत्र बीआरसी के माध्यम से जिला कार्यालय प्रेषित करने का आदेश निर्गत करने का अनुरोध किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विरमन तिथि से ग्रेड पे सहित सभी मामलों का त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में जिला उपाध्यक्ष राम करण चौरसिया, जिला संयोजक सरोज सिंह, विधि सलाहकार विनोद कुमार, विक्रांत कुमार, शम्भू कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।