गुप्ता लखमिनिया बांध पर फोरलेन सड़क निर्माण की कवायद शुरू
लीड पेज चार:::::::राना राजेंद्र सेतु व सिमरिया में बन रहे नये पुल तीनों के एलाइनमेंट को ध्यान में रखकर बाइपास सड़क का निर्माण हो सिमरिया धाम जाने के लिए उलाव से एक अतिरिक्त बाइपास रोड का निर्माण...
बेगूसराय/मटिहानी, हिटी। मटिहानी क्षेत्र में मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर स्थानीय विधायक राजकुमार सिंह एवं जिला प्रशासन की सक्रियता काफी बढ़ गई है। इसको लेकर रविवार को डीएम तुषार सिंगला, सदर एसडीएम राजीव कुमार व अन्य अधिकारी के साथ मटिहानी विधायक सह सचेतक राजकुमार सिंह ने क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान फोरलेन सड़क से लाखो होते हुए मटिहानी जाने वाले रास्ते का निरीक्षण करते हुए अन्य स्थान का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रस्तावित तैयारी एवं अन्य विषयों की समीक्षा की। मटिहानी विधायक के साथ अधिकारियों का जत्था गुप्ता लखमिनियां-1 बांध के चौड़ीकरण, चकिया से लेकर तिनमुहानी खोरमपुर तक प्रस्तावित रिंग बांध निर्माण कार्य को लेकर एलाइनमेंट, विस्थापितों को पुनर्वासित करने की पहल को तेज कर दिया है। निरीक्षण के दौरान विधायक राजकुमार सिंह ने बताया कि सिमरिया धाम जाने के लिए उलाव से एक अतिरिक्त बाइपास रोड का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आनेवाले समय में मटिहानी को विकसित करने के एकमात्र लक्ष्य को हासिल करना हमसबों की पहली प्राथमिकता है। अधिकारियों के मुताबिक यदि फोरलेन सड़क बन जाती है तो तटबंध भी मजबूत हो जाएगा। इसके अलावा उलाव ढाला से सिमरिया धाम के लिए अलग से रिंगबांध बनाने के प्रस्ताव का भी जायजा लिया गया। इसके अलावा कटावरोधी कार्य के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इधर, शहर के प्रबुद्ध लोगों ने गुप्ता लखमिनिया बांध पर फोरलेन सड़क के प्रस्ताव पर खुशी जताई। डॉ. संजय कुमार ने कहा कि शाम्हो-बेगूसराय पुल, पुराना राजेंद्र सेतु व सिमरिया में बन रहे नये पुल तीनों के एलाइनमेंट को ध्यान में रखकर बाइपास सड़क का निर्माण हो। इससे शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। साथ ही, वायु प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण से भी बहुत हद तक छुटकारा मिल जाएगी। वहीं, फोरलेन बनने से दियारे क्षेत्र में उद्योग-धंधे भी विकसित होंगे। स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार की संभावना बढ़ जाएगी। निरीक्षण के मौके पर सदर एसडीओ राजीव कुमार, जिला गोपनीय शाखा के प्रभारी अधिकारी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।