ज्ञान को धरातल पर उतारने की जरूरत: सर्वेश कुमार
गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में दो दिवसीय सेमिनार में वक्ताओं ने रखे विचार
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। ज्ञान को धरातल पर उतारने की जरूरत है। सिर्फ किताबी ज्ञान से समाज का भला नहीं हो सकता। ये बातें विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहीं। गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज रमजानपुर में ‘बिहार में ग्रामीण विकास: अवसर और चुनौतियां विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के समापन समारोह में वह बोल रहे थे। सेमिनार के दूसरे दिन 23 नवंबर को पालतू पशुओं के नस्ल सुधार, एग्रोफिल्ड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल, रोजगार सृजन के लिए मशरूम आदि पर प्रजेंटेशन के साथ व्यापक चर्चा की गई। सेमिनार में आधे दर्जन से अधिक किसानों ने भाग लिया। प्रश्नकाल में किसानों ने कई सवाल उठाए। इस पर समुचित जानकारी दी गई। सेमिनार में मुख्य रूप से एमबीए, एमसीए व बीसीए के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। टाटा मोटर्स जमशेदपुर के पूर्व सीनियर एजीएम डॉ. चंद्रेश्वर खां ने कहा कि बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए इस तरह का आयोजन बार-बार और अलग-अलग स्थानों पर होना चाहिए। जीजीआईएमएस की प्राचार्य डॉ. सुधा झा, प्रो. राजीव कुमार, डॉ. सबाहत अंजुम, स्नेहा आदि ने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।