Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar Matric Exam 2025 Schedule Rules and Regulations

विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिले के 38 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा कल से होगी शुरू शुरू शांतिपूर्ण माहौल में मैट्रिक परीक्षा के लिए अधिकारियों को दिये गये निर्देश बेगूसराय,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 15 Feb 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिले के 38 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो रही है। यह 25 फरवरी तक दो पालियो में संपन्न होगी। प्रथम पाली दिन के 9.30 बजे से 12.45 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2 बजे से 05.15 तक चलेगी। परीक्षार्थियों को प्रथम पाली में परीक्षा प्रारंभ होने के समय से 30 मिनट पूर्व अर्थात 09 बजे एवं द्वितीय पाली के परीक्षा प्रारंभ होने के समय से 30 मिनट पूर्व अर्थात 01. 30 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। मैट्रिक परीक्षा-2025 के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन के मद्देनजर प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी भवन कंकौल में बैठक में अपर समाहर्ता सोमनाथ सिंह ने ये बातें कहीं। वार्षिक माध्यमिक (सैंद्धातिक) परीक्षा-2025 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करना वर्जित होगा। परीक्षार्थी जूता-मोजा की जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। परीक्षा केंद्र के परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाइल, ब्लू-टूथ, पेजर आदि रखने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन करने, आवश्यक सूचना देने के लिए पब्लिक अड्रेस सिस्टम का अधिषाठापन करने, पुरुष एवं महिला परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग के लिए समुचित प्रबंध करने आदि के संबध में निर्देश दिया गया। परीक्षा केंद्रों के आसपास मोबाइल दुकान, फोटो कॉपी की दुकान परीक्षा अवधि तक बंद रहेगी। वार्षिक माध्यमिक (सैंद्धातिक) परीक्षा-2025 के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में की गई है। इसका दूरभाष संख्या 06243-222835 है। मौके पर जिला परिवहन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी जिला गोपनीय शाखा बेगूसराय, अनुमंडल अधिकारी बेगूसराय सदर , अनुमंडल पुलिस अधिकारी बेगूसराय सदर, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रतिनियुक्त सभी सुपर जोनल दंडाधिकारी, सभी सुपर जोनल पुलिस दंडाधिकारी, स्थिर दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें