Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar Launches Artist Registration Portal to Promote Art and Culture

कलाकारों के लिए बिहार कलाकार पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ

बिहार सरकार ने कलाकारों के लिए एक नया पंजीकरण पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल का उद्देश्य विभिन्न कला विधाओं के कलाकारों को सरकारी योजनाओं, पुरस्कारों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ना है। पंजीकरण के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 24 April 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
कलाकारों के लिए बिहार कलाकार पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से कला के संरक्षण संवर्धन एवं विकास के लिए राज्य भर के कलाकारों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। कला संबंधी विभिन्न विधाओं (संगीत, नृत्य, चित्रकला, नाट्यकला आदि) के कलाकारों के लिए बिहार कलाकार पंजीयन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। जिला कला एवं संस्कृति अधिकारी श्याम कुमार सहनी ने बताया कि विभिन्न विधाओं के कलाकारों को प्रोत्साहन के लिए एक समर्पित ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इस पोर्टल का उद्देश्य राज्य के विभिन्न विधाओं के कला एवं कलाकारों के संरक्षण संवर्धन और विकास के साथ उनको सरकारी योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, पुरस्कारों,सांस्कृतिक आयोजनों से जोड़ना है। पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि कलाकार पंजीकरण पोर्टल पर जाकर रजिस्टर नाउ विकल्प का चयन कर मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद, प्रत्येक कलाकार को एक यूनिक आईडी प्रदान की जाएगी। वह सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आवश्यक होगी। पंजीकरण से संबंधित लाभ को लेकर बताया कि सरकारी योजनाओं और अनुदानों तक पहुंच, विभिन्न कला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कार्यशालाओं में भागीदारी आदि का मौका मिलेगा। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के अवसर के साथ पुरस्कारों और मान्यताओं के लिए नामांकन का अवसर प्रदान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें