विकास शिविर में समस्याओं के ऑन स्पॉट निष्पादन में परेशानी
भीम समग्र सेवा अभियान न स्पॉट निष्पादन में परेशानी होने की बात सामने आई है। विभिन्न तकनीकी कारणों से इन समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पा

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बिहार सरकार की भीम समग्र सेवा अभियान के तहत दलित मुहल्लों में लगाए जा रहे विशेष विकास शिविर में समस्याओं के ऑन स्पॉट निष्पादन में परेशानी होने की बात सामने आई है। विभिन्न तकनीकी कारणों से इन समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन नहीं हो पा रहा है। बताते चलें कि सरकार के निर्देश पर बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत दलित मुहल्लों में लगाए जा रहे विशेष विकास शिविर में सरकार की 22 चिन्हित योजनाओं का ऑन स्पॉट लाभ देने का निर्देश है। मिली जानकारी के अनुसार इस विशेष विकास शिविर में आधार कार्ड एवं जॉब कार्ड ही ऑन स्पॉट दिया जा रहा है।
जबकि, सरकारी योजनाओं से वंचित परिवारों को अन्य योजनाओं का लाभ देने के लिए लाभुकों को चिह्नित किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार समाज के अंतिम पायदान पर जीवन बसर करने वाले सभी दलित परिवारों को राशन कार्ड, उज्ज्वला रसोई गैस, विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का नामांकन, जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई श्रम कार्ड, रोजगार कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, वास भूमि बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, बुनियादी केंद्र योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री स्वच्छ ग्रामीण योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, लोहिया स्वच्छता योजना, बिजली कनेक्शन का लाभ सुनिश्चित कराए जाने का सरकारी निर्देश है। परन्तु, अब भी बहुत से दलित परिवारों को राशनकार्ड,जॉब कार्ड, आधार कार्ड जैसी प्राथमिक सुविधाएं नहीं मिली हैं। इस संदर्भ में मेघौल पंचायत की विकास मित्र उषा कुमारी एवं फफौत पंचायत के विकास मित्र प्रवेंद्र राम ने बताया कि सरकार की 22 चिह्नित योजनाओं का लाभ दलित समाज के सभी परिवारों को उपलब्ध करवाने के लिए दलित मुहल्लों में सर्वेक्षण किया जा रहा है। वंचित परिवारों की समस्याओं की सूची बनाई जा रही है। सरकारी योजनाओं से वंचित परिवारों की समस्याओं का निपटारा विशेष विकास शिविर में किया जा रहा है। इस संदर्भ में बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि आधार कार्ड, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड से बंचित दलित परिवारों को विशेष विकास शिविर में ये सभी कार्ड ऑन स्पॉट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। परन्तु राशन कार्ड, नल जल योजना आदि योजनाओं से जुड़ी समस्या के निष्पादन के लिए विभाग को सूचित जा रहा है। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड के लिए आधार कार्ड एवं बैंक खाता का होना जरूरी है जिसके लिए एक से दो दिन समय लग रहा है। बीडीओ ने बताया कि पहले से चिह्नित समस्याओं का निपटारा विशेष विकास शिविर में ऑन स्पॉट कर दिया जाता है। परन्तु, विकास शिविर में देर से अपनी समस्या रखने वाले दलित परिवारों की समस्याओं का निपटारा अगले विकास शिविर में किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।