Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar Elections 2025 Tejashwi Yadav s Leadership for Development and Job Promises

विधानसभा चुनाव में तेजस्वी के नेतृत्व में राजद की सरकार बनाना प्राथमिकता: राजद

शहर के बाघा में आयोजित बेगूसराय विधानसभा स्तरीय महासम्मेलन में पहुंचे एक हजार से अधिक कार्यकर्ता

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 17 Jan 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बिहार की सरकार बनाने के लिए वर्ष 2025 चुनावी वर्ष है। इसमें विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद व उनके सहयोगी दलों के साथ मिलकर मजबूत सरकार बनेगी तभी बिहार का चहुंमुखी विकास होगा। इसके लिए जरूरी है कि अभी से ही हमालोगों को पूर्व डिप्टी सीएम तेजसवी यादव के शासन काल में किये गये विकास कार्य व हाल में ही उनके द्वारा की घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाना व उनका विश्वास जीतना। यह बात राजद के वरीय उपाध्यक्ष-सह-पूर्व विधान पार्षद बतौर मुख्य अतिथि पद से डॉ. तनवीर हसन ने कहीं। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष नेता ने साफ कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने जो 10 लाख नौकरी देने की घोषणा की थी वह पूरा किया। अब 200 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी वह सरकार बनते ही पूरी कर जाएगी। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र की राजद की पूर्व प्रत्याशी अनीता देवी ने राजद संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस साल राजद की सरकारी बनी तो महिलाओं के खाते में हर माह 2500 रुपये दिये जाएंगे। वृद्धावस्था व सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में 400 की जगह 1500 देने की घोषणा की गयी। विधायक रणविजय साहु ने कहा कि 17 माह के शासन काल में राजद ने 75 प्रतिशत आरक्षण लागू किया। लेकिन भाजपा ने आरक्षण खत्म करने का काम किया। राजद अब कोर्ट में आरक्षण दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड-29 के पार्षद राजदीप उर्फ मुकुल सरदार ने की। मुकुल सरदार को प्रत्याशी बनाये जाने का उठा मुद्दा कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों को पार्षद सह राजद नेता की ओर से चादर, कलम, डायरी व फुल माला देकर भव्य स्वागत किया गया। अपना विचार रखते हुए राजद कार्यकर्ताओं ने बेगूसरास विधानसभा सीट पर राजद के प्रत्याशी के रूप में राजदीप कुमार उर्फ मुकुल सरदार को खड़ा करने का मुद्दा उठाया। सदर प्रखंड अध्यक्ष सहजानंद यादव, छात्र नेता अमरजीत यादव, अभिराम सिंह, महावीर यादव, मो. जब्बार, हरिनंदन राय आदि ने कहा कि राजद समर्थित ही अधिकतर मतदाता है। इसलिए राजद का ही प्रत्याशी यहां से चुनाव लड़े। मौके पर चेरियाबरियापुर विधायक राजवंशी महतो, मोरवा विधायक रणविजय साहु, एमएलसी उर्मिला ठाकुर, प्रो. अशोक कुमार यादव, जिलाध्यक्ष मोहित यादव, अशोक महतो, रामसंखा महतो, शिवजी महतो, अजय चंद्रवंशी, सुमन पासवान आदि ने भी अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें