सीएम का आगमन आज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
सीएम नीतीश कुमार शनिवार को बेगूसराय पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए सभी तैयारियाँ की हैं। दो जगहों पर कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की टीम और आपातकालीन...
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर शनिवार को बेगूसराय पहुंच रहे हैं। सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस दौरान सीएम व उनके साथ आने वाले गणमान्य व अधिकारी से लेकर अन्य के स्वास्थ्य पर नजर बनाये रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। दो जगहों पर सीएम के कार्यक्रम को लेकर उनके काफिले के साथ एक-एक कारकेड की व्यवस्था की गयी है। चिकित्सा की सारी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश कारकेड में चार-चार चिकित्स्कों की तैनाती की गयी है। इनमें से एक सर्जन, एक फिजिएयन, एक मुर्छक, एक ऑर्थो के चिकित्स्क शामिल किये गये है। विशेष परिस्थिति को देखते हुए दो बलड डोनर, लैब टेकनिशीयन की टीम, दो स्वास्थ्यकर्मी के अलावा सभी प्रकार की इमरजेंसी दवाई रहेगी। सीएस डॉ. अशोक कुमार ने प्रतिनियुक्त सभी चिकित्सकों व कर्मियों को समय से पहले कारकेड में शामिल होने को कहा गया है। एसीयुक्त एक-एक एंबुलेंस की व्यवस्था है। कारगिल विजय भवन में सीएम की समीक्षा बैठक को लेकर सदर अस्पताल में एसीयुक्त कमरा बनाया गया है जहां इलाज की सारी सुविधा उपलब्ध रहेगी। सीएम हाउस की ओर से सदर अस्पताल में अधिकारी पहुंचकर सदर अस्तपाल में सारी व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं। जहां कमी देखी गयी उसे पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है। विशेष परिस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के आने की संभावना को देखते हुए सदर अस्पताल में साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। डीएस डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि मंझौल व मनिअप्पा गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टॉल लगाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।