Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar Cabinet Approves Road Widening from Teghra to Banwaripur Local Residents Celebrate

सड़क निर्माण की स्वीकृति से लोगों में खुशी

भगवानपुर में तेघड़ा रेलवे गुमटी से बनवारीपुर तक सड़क के चौड़ीकरण की स्वीकृति मिल गई है। यह लंबे समय से क्षेत्र के लोगों की मांग थी। इस प्रोजेक्ट के लिए 30.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिससे सड़क की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 6 Feb 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण की स्वीकृति से लोगों में खुशी

भगवानपुर। तेघड़ा रेलवे गुमटी से बनवारीपुर तक सड़क के चौड़ीकरण की स्वीकृति बिहार कैबिनेट से मिलते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है। लम्बे समय से क्षेत्र के लोग इसकी मांग कर रहे थे। जन प्रतिनिधियों की पहल पर उक्त सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए तीस करोड़ छब्बीस लाख राशि की स्वीकृति बिहार कैबिनेट की बैठक में दी गई। सांसद प्रतिनिध सह भाजपा नेता प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि इस पथ के चौड़ीकरण के साथ 5.5 मीटर चौड़ा और दोनों तरफ 5-5 फिट फलेंक का निर्माण होगा। विदित हो कि इस सड़क के सिंगल होने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटना होती थी। अब 6.7 किलोमीटर चौड़ीकरण होने से तेघड़ा एनएच 28 और तेघड़ा रेलवे स्टेशन से भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र जाने के लिए यह महत्वपूर्ण सड़क हो जाएगी। निर्माण की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा, स्थानीय सांसद को बधाई दी है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें