Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar Cabinet Approves 132 84 Crore Water Supply Scheme for 11 Begusarai Wards

बिहार कैबिनेट ने दी स्वीकृति, छुटे 11 वार्डों में शुरू होगी अमृत योजना

बेगूसराय में केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत-2.0) के तहत 11 वार्डवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। इसके लिए 132 करोड़ 84 लाख 73 हजार रुपये की स्वीकृति बिहार कैबिनेट से मिली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 6 Feb 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
बिहार कैबिनेट ने दी स्वीकृति, छुटे 11 वार्डों में शुरू होगी अमृत योजना

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत-2.0) के तहत 11 वार्डवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। जलापूर्ति योजना के लिए 132 करोड़ 84 लाख 73 हजार रुपये की स्वीकृति बिहार कैबिनेट से हो गयी है। इससे वार्डवासियों में खुशी का माहौल है। मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के वैसे वार्ड जो हर घर नल का जल योजना से वंचित थे, वैसे सभी वार्डों में भी भूमिगत पाइप के जरिए हर घर नल का जल पहुंचाने का कार्य शीघ्र शुरु हो जाएगा। केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत-2.0) के तहत बेगूसराय जलापूर्ति योजना के लिए 132 करोड़ 84 लाख 73 हजार रुपये की स्वीकृति हो गयी है। इस योजना के शुरु होने से नगर निगम के वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 14, 15, 18, 19 सहित कुल 11 वार्डों के लोग भी अब अमृत जल का लाभ ले सकेंगे। पूर्व में जो हर घर नल का जल योजना का क्रियान्वयन किया गया था उस योजना में नगर निगम क्षेत्र के मात्र 34 वार्ड को शामिल किया गया गया था। उन सभी 34 वार्डों में नल का जल पहुंचाने का कार्य लगभग पूरा होने को हैं। शेष 11 वार्ड जो पूर्व की बनी योजना से नल का जल से वंचित रह गये थे उन 11 वार्डों में भी नल का जल पहुंच सके। मुख्य पार्षद ने बताया कि पदभार ग्रहण करते ही उन सभी वंचित वार्डों में भी नल का जल पहुंचे इसके लिए लगातार वह प्रयास करती रही। नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री से भी लगातार उन छूटे हुए 11 वार्डों में भी नल का जल पहुंच सके आग्रह करती रही। योजना की स्वीकृति मिल जाने के बाद अब योजना से वंचित वार्ड के लोगों में खुशी की लहर है। लंबे समय से 11 वार्डों के निवासी नल का जल के लाभ मिलने का इंतजार कर रहे थे। बिहार कैबिनेट की बैठक के द्वारा स्वीकृति मिलने पर मुख्य पार्षद ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन एवं सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें