Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायBihar Board Matric Setup Exam Begins with 51 000 Candidates

बिहार बोर्ड की मैट्रिक सेंटअप परीक्षा शुरू

फोटो नंबर: 12, स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मैट्रिक सेंट अप परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 19 Nov 2024 07:51 PM
share Share

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार बोर्ड की मैट्रिक सेंटअप परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। पहले दिन पहली पाली में मातृभाषा जबकि द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा ली गई। यह परीक्षा 22 नवंबर तक चलेगी। जिले के 296 माध्यमिक विद्यालयों में सेंट अप परीक्षा ली जा रही है। इसमें 51 हजार परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। पहली पाली की परीक्षा दिन के साढ़े नौ बजे से पौने एक बजे तक निर्धारित है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सेंट अप परीक्षा में असफल बच्चे बोर्ड की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। साथ ही, जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं, वे भी परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। यह परीक्षा बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर होगी। परीक्षा के शुरुआती पंद्रह मिनट अभ्यर्थियों को प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिये दिया जा रहा है। इस दौरान परीक्षार्थी प्रश्नों को हल नहीं कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें