Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायBihar BJP Prepares for PM Modi s Visit on Nov 15 with Enthusiastic Participation

जिले से दस हजार भाजपा कार्यकर्ता पहुंचेंगे जमुई: राजीव वर्मा

बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर जमुई पहुंच रहे पीएम नरेंद्र मोदी... शहर के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित राजदरबार में बीजेपी की बैठक में बीजेपी प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजीव

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 11 Nov 2024 07:37 PM
share Share

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आगामी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन व बेगूसराय से अधिक से अधिक जन भागीदारी को लेकर भाजपा बेगूसराय के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रोफेसर कॉलोनी स्थित राजदरबार में जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा के नेतृत्व में आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से बिहार बीजेपी की ओर से भाजपा के प्रदेश मंत्री व प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के प्रभारी संजय गुप्ता मौजूद थे। बैठक में बेगूसराय के सभी प्रमुख नेता, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष शामिल हुए। भाजपा के प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जमुई में बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। वहां वह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही कई हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ भी करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है। बेगूसराय के कार्यकर्ता बस, छोटे चार चक्का वाहन व मोटरसाइकिल से प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने के लिए जमुई पहुंचेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक जन भागीदारी को लेकर सभी विधानसभाओं में बैठक की जाएगी। जिले से दस हजार कार्यकर्ता जमुई पहुंचेंगे। नगर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार से काफी लगाव है। वह लगातार बिहार के विकास के लिए विशेष पैकेज की सौगात देते हैं। जमुई में भी वह कई हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ करेंगे। विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में जमुई पहुंचकर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनें। बैठक में जिला उपाध्यक्ष कृष्णमोहन पप्पू, सुनील कुमार, बलराम सिंह, विकास कुमार, मृत्युंजय वीरेश, जिला महामंत्री राकेश पांडेय, कुंदन भारती, रामप्रवेश सहनी, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित सन्नी, प्रभाकर राय सहित सभी मंडल अध्यक्ष व पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें