Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBhakti Flow at Behat Srimad Bhagavat Katha Gyan Yajna Underway

शास्त्रों के रहस्य को समझने के लिए सत्संग जरूरी: राधावल्लभ देवाचार्य

बीहट में चैतन्य भागवत समाज के बैनर तले श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजित किया जा रहा है। कथाव्यास श्रीमन्माधव गौरेश्वर ने कहा कि सत्संग से अज्ञानता दूर होती है और विवेक जागृत होता है। उन्होंने भागवत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 26 Dec 2024 08:15 PM
share Share
Follow Us on

बीहट, निज संवाददाता। चैतन्य भागवत समाज बीहट के बैनर तले सिद्धपीठ बीहट बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ तथा भवगती मंदिर में हो रहे नवाह को लेकर बीहट में भक्ति की धारा बह रही है। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथाव्यास श्रीमन्माधव गौरेश्वर जगतगुरू राधावल्लभ देवाचार्य जी महाराज ने कहा कि शास्त्रों के रहस्य को समझने के लिए सत्संग जरूरी है। सत्संग से जहां एक ओर अज्ञानता का अंधकार समाप्त होता है वहीं विवेक भी जागृत होता है। कथाव्यास ने कहा कि श्रीमद्भागवत देव दुर्लभ कथा है। भगवान की कृपा से ही मनुष्य के लिए श्रीमद्भागवत सुलभ है। कथाव्यास ने कहा कि जो मनुष्य भागवत कथा से वंचित हैं उनका जीवन व्यर्थ है। मौके पर रामविलास सिंह, नीरज सिंह, रामतीरथ सिंह, नीतेश कुमार, गौतम कुमार, पंकज फलाहारी, सुरेश सिंह, मुकेश झा, रामउदय झा, ब्रजमोहन दास, भरत दास, उद्धव दास, गौरांग दास, पंडित राम कुमार झा, डा. के. राजन समेत अन्य मौजूद थे। 31 दिसंबर तक प्रतिदिन दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक श्रीमद्भागवत कथा होनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें