Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायBest performing contestants awarded in the competition

प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

युवा लीड...उसके इलाजों के संबंध में जानकारी प्रदान करना लोगों में ऑटिज्म प्रभावित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 2 April 2021 07:42 PM
share Share

बेगूसराय। हमारे प्रतिनिधि

विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग-सह-दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग व बुनियाद केंद्र की ओर से सभी बुनियाद केंद्र पर दिव्यांग बच्चों तथा सामान्य बच्चों के लिए चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता करायी गयी। इन केंद्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में लगभग 100 बच्चों ने हिस्सेदारी की। प्रतियोगिता के सभी प्रारूपों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिले में मटिहानी, तेघड़ा, चेरियाबरियारपुर, बखरी एवं बलिया में बुनियाद केंद्र हैं।

जिला सामाजिक सुरक्षा-सह-दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक भुवन कुमार ने बताया कि वैश्विक स्तर पर दो अप्रैल को ऑटिज्म जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर कार्यक्रमों का मुख्य उद्येश्य आमजनों को इस विकार के कारणों एवं उसके इलाजों के संबंध में जानकारी प्रदान करना है। इसके साथ ही लोगों में ऑटिज्म प्रभावित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता का विस्तार करना है। उन्होंने बताया कि ऑटिज्म को एक प्रकार का मानसिक विकार माना गया है। इससे प्रभावित बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास सामान्य बच्चों की तुलना में धीमा होता है। इस कारण से ऐसे बच्चों को देखने, बोलने एवं समझने में कठिनाई अनुभव होती है। चिकित्सीय अनुसंधानों में यह प्रकाश में आया है कि गर्भावस्था के दौरान मां में थॉयराइड का असंतुलन, नवजात के अपर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति, मां को अपर्याप्त पोषण मिलने के कारण शिशु में इस विकार हो सकता है। ऐसे बच्चों के स्वास्थ्य स्थितियों में बिहेवेरियल थेरेपी, मेडिकेशन थेरेपी, स्पीच थेरेपी, प्ले-थेरेपी, एजुकेशनल लर्निंग प्रोग्राम आदि के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।

सहायक निदेशक ने बताया कि बुनियाद केंद्रों पर आयोजित प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों में से ही तीन सर्वेश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन करते हुए उनकी अनुशंसा राज्य स्तर पर आयोजित समारोह में पुरस्कार के लिए की जाएगी। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन में कोषांग के रंजय कुमार, बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक संतोष कुमार, केस प्रबंधक राकेश कुमार, सभी केंद्र प्रबंधकों एवं अन्य बुनियाद कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बुनियाद केंद्रों पर आयोजित प्रतियोगितओं से संबंधित विवरण

क्र. बुनियाद केंद्र का नाम प्रतियोगिता की श्रेणी एवं पुरस्कृत प्रतिभागियों का नाम

चित्रकला (दिव्यांग बच्चे) निबंध (दिव्यांग बच्चे) निबंध (सामान्य बच्चे)

बुनियाद केंद्र मटिहानी मो. छोटू मनसुख निधि कुमारी

अफसाना कृष्णा कुमार स्वाति कुमारी

मो. चांद तमजीद आलम हर्षित कुमार

बुनियाद केंद्र, तेघड़ा हैप्पी कुमार शालू कुमारी साक्षी कुमारी

युवराज कुमार मो. कैफ बादल कुमारी

परिधि कुमारी हिमांशु कुमार आदर्श कुमार

बुनियाद केंद्र,चेरियाबरियारपुर लक्ष्मण कुमार तन्नु कुमारी किरण कुमारी

कृष्णा कुमार साक्षी कुमारी प्रियांशु कुमारी

गौरव कुमारी प्राची कुमारी

बुनियाद केंद्र बखरी तलत प्रवीण आदित्य कुमार आदित्य कुमार

सौखेया खातुन प्रतिमा कुमारी राजा कुमार

सरस्वती कुमारी रूबी कुमारी मोनू कुमार

बुनियाद केंद्र बलिया रागिनी कुमारी नेहा कुमारी ऋषभ कुमार

हेमा कुमारी रोशन कुमार हिमांशु कुमार

रोशन कुमार रवीना कुमारी आयुष कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें