Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायBegusarais students did better performance bihar board 12th resul

बेगूसराय की छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया। जारी रिजल्ट में इस बार विज्ञान, कला व कॉमर्स संकाय में जिले के किसी भी छात्र-छात्राओं ने सूबे में टॉप- पांच में जगह में नहीं...

बेगूसराय | निज प्रतिनिधि Sat, 30 March 2019 10:04 PM
share Share

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया। जारी रिजल्ट में इस बार विज्ञान, कला व कॉमर्स संकाय में जिले के किसी भी छात्र-छात्राओं ने सूबे में टॉप- पांच में जगह में नहीं पाये। घोषित परीक्षाफल में जिले की तीन छात्राओं ने पहले पांच में स्थान में जगह बनाने में कामयाब रही। 

परीक्षाफल घोषित करने से पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की जांच टीम ने परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने वाले जिले की तीन छात्राओं व एक छात्र को उसके कॉलेज पहुंचकर उनके प्रोफाईल की जांच की व प्राचार्य से पूछताछ की गयी। विज्ञान संकाय में एमआरजेडी कॉलेज का छात्र आशुतोष कुमार ने 459 तो अनिषा कुमारी 456 अंक हासिल किया। परीक्षाफल घोषित करने से पहले दोनों परीक्षार्थियों का प्रोफाइल जांच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की टीम ने कॉलज आकर की थी। तब आशंका की जा रही थी कि सूबे में टॉप-10 में जगह मिलेगी। लेकिन वैसा नहीं हो सका। कला संकाय में खम्हार कॉलेज की छात्रा आत्या समन व तेघड़ा उच्च विद्यालय की छात्रा अर्चना कुमारी के प्रोफाइल की भी जांच पटना की टीम द्वारा किये जाने से कयास लगाया जा रहा था कि दोनों छात्राएं जिले का नाम रौशन सूबे स्तर पर करेगी। अर्चना को 443 अंक मिले हैं। 

एसएनआरआर कॉलेज चमथा के प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह ने विज्ञान व कला संकाय में कॉलेज में 90 प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी से सफल हुए। इंटरनेट पर बेहतर रिजल्ट मिलते ही सफल हुए दर्जनों छात्र-छात्राओं ने लोहियानगर स्थित आर्यभट्ट पहुंचकर प्राचार्य से आशीर्वाद लिया। प्राचार्य ने बच्चों को मिठाई खिलाकर आगे की पढ़ाई में जुटने को कहा। इनमें से अर्चना कुमारी सरकारी प्ल्स टू स्कूल की छात्रा तो तीन वित्तरहित कॉलेज के बच्चे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें