Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBegusarai slips 29th position in giving new idea in Inspired Award Competition

इंस्पायर्ड अवार्ड प्रतियोगिता में नया आईडिया देने में 29वें स्थान पर खिसका बेगूसराय

युवा...रैकिंग में बेगूसराय 29वें स्थान पर खिसक गया। इससे शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर एक बार सवाल उठने लगे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 19 Oct 2020 06:30 PM
share Share
Follow Us on

इंस्पायर्ड अवार्ड्स मानक प्रतियोगिता में ऑनलाइन आवेदन करने के मामले में सूबे में जिलावार रैकिंग में बेगूसराय 29वें स्थान पर खिसक गया। इससे शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर एक बार सवाल उठने लगे हैं। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जारी की गयी जिलावार रैकिंग में 1181 स्कूलों में से महज 677 बच्चे ही अपने आइडिया भेज सके। अर्थात जिले से शिक्षा विभाग की ओर लाख दावे के महज 11 प्रतिशत बाल वैज्ञानिक नए आइडिया को भेजने में कामयाब हो सके। जबकि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जारी की गयी। जिलावार सूची के अनुसार जिले के 1181 स्कूलों में से 5905 बच्चों को ऑनलाइन आवेदन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

रैकिंग में सुधार के लिए परियोजना की ओर से जिलावार लक्ष्य पूरा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन अपलोड करने की तिथि को 15 अक्टूबर तक के लिए विस्तार किया गया था। इस प्रतियोगिता में सरकारी व निजी स्कूलों के वर्ग छह से 10वीं के बच्चों को शामिल होना था। निर्गत पत्र के अनुसार विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा इंस्पायर अवार्ड्स-मानक योजना का उदेश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरूचि के सोच को विकसित करना है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 में इंस्पायर अवार्ड्स मानक प्रतियोगिता के तहत वर्ग षष्ठ से 10वीं के बच्चों के द्वारा नवाचारों को ऑनलाइन अपलोड करना है।

जारी की जिलावार रैकिंग में 87 प्रतिशत के साथ वैशाली सूबे में टॉपर रहा। जबकि 83.84 प्रतिशत के साथ पूर्णिया दूसरे, 73.71 प्रतिशत के साथ खगड़िया तीसरे, 68 प्रतिशत के साथ औरंगाबाद चौथे व 64 प्रतिशत उपलब्धि के साथ मुजफ्फरपुर पांचवें स्थान पर रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें