एमडीएम संचालन अन्य शिक्षक करेंगे
बेगूसराय के बखरी प्रखंड में सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) संचालन की नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इस परियोजना के तहत एचएम की जगह अन्य शिक्षकों द्वारा एमडीएम का संचालन होगा। यह व्यवस्था...

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बखरी प्रखंड में सरकारी विद्यालयों में एमडीएम संचालन के दायित्व से एचएम मुक्त रहेंगे। उनकी जगह कोई अन्य शिक्षक इसका संचालन करेंगे। शिक्षा विभाग के पायलट प्रोजेक्ट के तहत हर जिले में किसी एक प्रखंड का चयन किया जाना है। इसके तहत बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड को इसके लिए चयन किया गया है। इस प्रखंड में 64 विद्यालय कार्यरत हैं जहां एमडीएम का संचालन हो रहा है। यह नई व्यवस्था 13 मई से 13 जून तक संचालित रहेगी। एमडीएम निदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ई शिक्षा कोष एप के माध्यम से प्रभारी मध्याह्न भोजन शिक्षक बनाने के लिए एक सहायक शिक्षक का नाम चयनित किया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।