Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBegusarai Municipal Corporation Meeting Discusses Khelo India Youth National Football Games 2025

उप मुख्य पार्षद व स्वच्छता अधिकारी को मिलेगी वाहन की सुविधा

शहर के प्रमुख चौक चौड़ाहा से हटेगा विद्युत पोल... नगर निगम कार्यालय के सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मौजूद मुख्य पार्षद पिंकी देवी, उप मुख्य पार्षद

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 8 May 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
उप मुख्य पार्षद व स्वच्छता अधिकारी को मिलेगी वाहन की सुविधा

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम कार्यालय के सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने की। बैठक में प्रस्तावित एजेंडा खेलो इंडिया यूथ नेशनल फुटबॉल गेम्स-2025 का आयोजनार्थ नगर निगम द्वारा कराये जाने वाले कार्यों की स्वीकृति, दैनिक पारिश्रमिक पर नगर निगम में कार्यरत कर्मियों को पारिश्रमिक का पुनर्निर्धारण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के सुचारू क्रियान्वयन के लिए बॉबकैट एवं अन्य उपस्कर/ सामग्रियों के क्रय करने, विभागीय निदेश के आलोक में उप मुख्य पार्षद को आंतरिक निधि से गाड़ी उपलब्ध कराने, स्वच्छता कार्यों के निरीक्षण के लिए सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन अधिकारी को गाड़ी उपलब्ध कराने, सड़क पर स्थित विद्युत पोल के विस्थापन एवं उचित स्थान पर अधिष्ठापन के लिए प्रतिवेदन पर निर्णय व महत्वपूर्ण योजनाओं के निर्माण कराये जाने पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में एजेंडा संख्या-02 के संदर्भ में विभागीय परिपत्र के आलोक में कार्रवाई करने तथा शेष अन्य प्रस्तावित एजेंडा के क्रियान्वयन के लिए समिति के सदस्यों के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। मौके पर उप मुख्य पार्षद अनिता देवी, नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह, गुलशन खातून, सुलेखा कुमारी, नीलम देवी, गौरव कुमार, विपिन पासवान, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन अधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें