मॉर्निंग वाकर के लिए शहर की सड़कों की सुबह-शाम लगातार की जा रही है सफाई
बोले बेगूसराय... मॉर्निंग वाकर के लिए गांधी स्टेडियम की सफाई में जुटे कर्मी। बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मॉर्निंग वाकर्स की हिन्दुस्तान
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मॉर्निंग वाकर्स की हिन्दुस्तान अखबार के माध्यम से की गई शिकायत पर नगर निगम प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सुविधा उपलब्ध कराने की पहल शुरू कर दी है। गांधी स्टेडियम में मॉर्निंग वाकर्स के लिए ट्रैक का निर्माण कराया जा रहा है। शहर की सड़कों की सुबह-शाम लगातार सफाई की जा रही है। एसपी कार्यालय से हड़ताली चौक तक लोग मॉर्निंग वाक के लिए उपयोग कर सकते हैं। सड़कों की सफाई के अलावा लाइट की सुंदर व्यवस्था की गई है। नगर निगम की मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर आपदा विभाग की ओर से भी आग नहीं जलाने की हिदायत है। वहीं सुबह में टहलने वाले लोगों की भी अखबार के माध्यम से शिकायत मिली है कि कुछ लोग टायर जलाकर प्रदूषण फैला रहे हैं। इससे लोगों को असुविधा होती है। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर नगर निगम प्रशासन गंभीर है। लोगों को आग नहीं जलाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। बाद में ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनपर जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कचहरी चौक के पास पेशाबखाना को उपयोगी बना दिया गया है। नगर थाने के पास भी छह यूरिनल हैं। इसकी नियमित रूप से सुबह व शाम सफाई की जा रही है। लोग पानगाछी से पसपुरा रोड का उपयोग मॉर्निंग वाक के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा डुमरी रोड में बाबा कारी सिंह पार्क, महिला कॉलेज के पास बने पार्क, अफसर कॉलोनी स्थित पोखर के पास बने पार्क का उपयोग भी सुबह में सैर के लिए किया जा सकता है। नगर निगम प्रशासन लोगों की सुविधा के प्रति संवेदनशील है। गौरतलब है कि हिन्दुस्तान संवाद के माध्यम से लोगों ने शिकायत की थी कि मॉर्निंग वाक के लिए बेगूसराय शहर में ढंग की जगह नहीं है। मॉर्निंग वाक के लिए शहर की सड़कें, रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म, फ्लाई ओवर ब्रिज आदि जगह ही चिह्नित कर रखी है। सड़कों के अलावा लोग मॉर्निंग वाक के लिए जीडी कॉलेज मैदान, गांधी स्टेडियम व आईटीआई मैदान भी जाते हैं। लेकिन, वहां मॉर्निंग वाक के लिए उपयुक्त स्थल नहीं होने की शिकायत लोगों ने की थी। वहां शौचालय व पेयजल आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव की बात कही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।